smartslider3 slider="3"
बिज़नेसमुरादाबादस्वास्थ्य

अगापे आन व्हील्स पहुंचा टीएमयू, बनाया 35 मिनट में 16 कोविड टेस्ट करने वाला उपकरण

Agappe on Wheels reached TMU, made 16 covid testing equipment in 35 minutes

 

21 नवंबर 21
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज आॅफ पैरामेडिकल साइंसेज के मेडिकल लैब टेक्निक्स विभाग एमएलटी की ओर से आइडियल डायग्नॉस्टिक लैबोरेटरी पर आयोजित वर्कशॉप में बताया गया कि कंपनी ने अब न्यूनतम उपकरण मात्र 35 मिनट में 16 कोविड टेस्ट कर सकने वाला उपकरण तैयार किया है। यह हवाई अड्ड़ों पर यात्री परीक्षण में उपयोग किया जा रहा है जिसका इसका सर्वप्रथम उपयोग स्पाइस जेट कर रही है।

उपकरणों को बारीकी से देखा और जांचा

उपप्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने मुख्य वक्ता आलोक प्रयदर्शनी एमडीएस इन सर्विस टेक अगापे का स्वागत किया। फैकल्टी प्रियंका सिंह ने एमडीए सेल्स टेक अगापे मनीष शुक्ला और राकेश कुमार ने सेल्स हैड टेक अगापे अनुपम शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन ने अगापे आॅन व्हील्स के उपकरणों को बारीकी से देखा और जानकारी हासिल की। वर्कशॉप का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। मुख्य वक्ता आलोक प्रियदर्शनी ने पीपीटी के माध्यम से अगापे के बारे में बताते हुए कहा, कंपनी के मालिक थॉमस जॉन्स 1995 में इसे प्रारम्भ किया था। यहां मेडिकल टेस्टिंग इस्ट्रूमेंट बनाए जाते हैं। उन्होंने आईवीडी के बारे में बताते हुए कहा, यह कंपनी इन विटरो डायग्नॉस्टिक उपकरण बनाती है। ये इस्ट्रुमेंट्स विभिन्न प्रकार के परीक्षणों में काम आते हैं। कंपनी का मूल मंत्र विश्वास, सम्मान, उत्तमता और पूर्णता बताए। यह टीम अपने साथ अगापे उपकरणों से सज्जित वाहन-अगापे आॅन व्हील्स लेकर टीएमयू में आई थी। वाहन में उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोटीन एनालाइजर मिस्पा आई-2, आई-3, आई-4, बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर, कारटिलेज बेस्ड स्पेसिफिक एनालाइजर, मिस्पा काउन्ट एक्स, तीन विशिष्ट हेमेटालॉजी एनालाइजर, मिस्पा प्लस, मागेन्टा, न्यू क्लेरिक एसिड एक्सटोरशन सिस्टम, र्स्माट वेन डिजेक्टिंग सिस्टम, लावेल प्री अनेलाइजर आॅटोमेशन, मिस्पा 14 जैसे अत्याधुनिक उपकरणों को दिखाया और उनका प्रयोग कैसे और कब करते हैं।

साठ देशों में करते हैं उपकरण निर्यात

अगापे ने कोविड 19 के दौरान विशेष सेवाएं प्रदान कीं। आरटीपीसीआर उपकरण तैयार किए और अब न्यूनतम उपकरण मात्र 35 मिनट में 16 टेस्ट कर सकने वाला उपकरण तैयार किया है। यह हवाई अड्ड़ों पर यात्री परीक्षण में उपयोग किया जा रहा है। इसका सर्वप्रथम उपयोग स्पाइस जेट कर रही है। अगापे एक मल्टीनेशनल भारतीय कंपनी है, जो लगभग 60 दूसरे देशों को उपकरण निर्यात कर रही है। साथ ही साथ देश के अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में भी उपकरण पहुंचा रही है। केरल में कोच्ची स्थित यह कंपनी मेडिकल उपचार के क्षेत्र में विशेष सेवाएं देने वाली कंपनी है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. रूचिकांत, देवेन्द्र सिंह, शिखा पालीवाल, मिस विवेचना देवरा, बैजनाथ दास, सागर देवनाथ, मनोज दडवाल, हिमांशु यादव, श्री आकाश चौहान, पैरामेडिकल के स्टुडेंट्स आदि की गरिमायी मौजूदगी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button