फ़र्रूख़ाबाद
अज्ञात वाहन् ने बाइक सवार के मारी तक़्कर

फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांसम्ई के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह जाटव की अज्ञात वाहन से तक़्कर हो गई इनके साथ ग्राम के ही महेश उर्फ पप्पू भी थे जिनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व रघु वीर सिंह को राम मनोहर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया हालत गंभीर होने के कारण सैफई रिफर किया जा रहा था ।लेकिन रिफर नही हो पाये तब तक उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर ने बताया अधिक रक्त निकल जाने के कारण मौत हो गई।