अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की हुई मौत
नवाबगंज फर्रुखाबाद- दोस्त के साथ बाइक से गये युवक को किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका दोस्त बाल-बाल बच गया। दोस्त मौके से खिसक गया।
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 22 वर्षीय बंटी पुत्र मुकेश श्रीवस्तव अपने दोस्त सोनू के साथ बाइक से अचरा मार्ग पर किसी कार्य से गया था । वापस लौटते समय एचपी गैस गोदाम के सामने बंटी की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बंटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका दोस्त सोनू बाल बाल बच गया। मोबाइल पर फोन आने के बाद लोगों ने मृतक की पहचान बंटी के रूप में की मौके से सोनू घटना स्थल से गायब हो गया। मृतक की माँ नीलम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो आमने-सामने दो बाइक की टक्कर हुई, जिसमें बंटी रोड पर गिर गया, पीछे से आ रही डीसीएम उसके सर से निकल गई। मृतक हेलमेट नहीं लगाये था।

Post Comment