अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

*अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत*
=========≈============
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
======================
एटा /अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज मार्ग अकबरपुर कोट पीपल मंदिर के समीप की घटना किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार युवक टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे युवक की हालत गंभीर है उसक के सिर में चोट लगने से काफी खून बह गया था। वही मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया घायल की पहचान राजीव पुत्र रामसरन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नगला नया थाना जसरथपुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है।
राजीव कुमार की हालत गंभीर रूप से घायल थी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया परिवारी जनों ने बताया कि रास्ते में ले जाते समय राजीव ने दम तोड़ दिया ।पुलिस ने पंचनामा भरकर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।