अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर दो युवक घायल

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज से बबना की ओर हीरो एचएफ डीलक्स से दो युवक जा रहे थे। कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात बहाने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए,घायल युवक रवि पुत्र रामबरन भदोरिया,निवासी सितवनपुर पिथू जो कि जेएस फार्मेसी स्कूल नवाबगंज फर्रुखाबाद के थोड़ा आगे बढ़कर वहीं पर रवि अपनी बाइक के नीचे पडा था। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रुक कर एक पिक अप को रोका उस पर रवि को सीएससी नवाबगंज भेज दिया जिससे सीएससी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।