
नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- नवाबगंज थाना क्षेत्र के में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठा सवार मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बांस मई पूर्व प्रधान रघुवीर 55 पुत्र नत्थू लाल व महेश 50 पुत्र नत्थू लाल रघुवीर वाह महेश भौजाई खत्म हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार शमशाबाद ढाई घाट पर करने गए हुए थे। जब वापस में लौटते समय जानकीपुर के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा रघुवीर को गंभीर चोटे आई। दोनों को पुलिस की मदद से सीएससी नवाबगंज लाया गया जहां पर डॉक्टर गौरव राजपूत ने रघुवीर को गंभीर चोटे होने के कारण जिला अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया महेश को मृत घोषित कर दिया। महेश की पत्नी फूलमती बेटी रीना रवि (18 ) ऋषभ( 10) का रो रो कर बुरा हाल है ।एसएचओ नवाबगंज ने महेश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।
Pankaj