
*अधिवक्ता गण अलीगंज बार एसो0 चुनाव के विरूद्ध देगे धरना।*
एटा24webnews:-अलीगंज बार एसोसिएशन के चुनाव के विरुद्ध लगभग 10 अधिवक्ता करेंगे धरना प्रदर्शन।
बार एसोसिएशन अलीगंज के पूर्व अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर की सूचना के अनुसार पूर्व में अलीगंज के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील अलीगंज के अधिकारियों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना तरीके से हड़ताल कर दी थी,जिसमें अलीगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव द्वारा लगभग 10 वरिष्ठ अधिवताओं को सिर्फ इसलिए निष्कासित कर दिया गया था,कि उन्होंने इस हड़ताल में हिस्सा नहीं लिया था।इसकी सूचना अलीगंज बार एसोसिएशन द्वारा राज्य विधिज्ञ परिषद उ0प्र0 को भेजी गई थी।अपने ऊपर लगे आरोपों के सापेक्ष सभी अधिवक्ताओं ने इसकी जानकारी परिषद के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी को दी।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए,अपने पत्रांक स062/23दिनांक7-1-2023 के माध्यम से अध्यक्ष बार ऐसा0अलीगंज एवं एल्डर्स कमेटी चैयरमैन को लिखित रूप से निर्देशित किया,कि आप उन सभी अधिवक्ताओं को अलीगंज बार ऐसा0 के चुनाव में शामिल करके ही चुनाव प्रक्रिया पूरी करें।परन्तु अलीगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन ने इस आदेश को नहीं माना,और चुनाव में उन सभी अधिवक्ताओं को शामिल न करने का निर्णय देते हुए चुनाव कराने का निर्णय बरकरार रखा।इसी संदर्भ में पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन अलीगंज ने प्रेस को लिखित रूप से पत्र लिखकर कल बार ऐसा0 कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है।