अनियंत्रित बाइक सवार बिजली के पोल से टकराया हुई मौत

फर्रुखाबाद 24webnews:- मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौली निवासी 29 वर्षीय सामोद सिंह यादव पुत्र अतिराज सिंह यादव किसी काम से अपने दोस्त डिप्टी के साथ जा रहा था। स्यानी मोड़ पर अचानक रोड पर गिट्टियां पड़ी होने से बाइक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। जिससे सामोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना होने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होने पर मृतक की मां अंगे्रजश्री, भाई बनकट, प्रमोद, राजेश आदि परिजन मौके पर पहुंच गये। शव देखकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।