अब जैथरा ब्लॉक में खुलेगा राजकीय कृषि बीज भंडार, किसानों को मिलेगा अनुदान

एटा जैथरा 24webnews:- कृषि विभाग ने किसानों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए ब्लाक मुख्यालय जैथरा पर राजकीय कृषि बीज भंडार खोलने की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं । जल्द ही किसानों को रबी की फसलों का बीज राजकीय कृषि बीज भंडार पर मिलना शुरू हो जाएगा । जहां से किसान 50 फ़ीसदी तक अनुदान पर बीज खरीद सकते हैं ।अनुदान की राशि किसानों को डीवीटी के माध्यम से उनके खातों में स्थानांतरित की जाएगी। ब्लॉक मुख्यालय में खोले गए राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध बीज आधारीय व प्रमाणित है। विकास अधिकारी कृषि आर.वी.सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि की फसलों में गेहूं, जौ, मसूर अलसी,सरसों आदि के प्रमाणित व आधारीय बीज किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे ।खंड विकास अधिकारी फैसल आलम ने बताया कि पहले राजकीय कृषि बीज भंडार का संचालन अलीगंज -जैथरा का संयुक्त रूप से किया जा रहा था। जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ।अब ब्लॉक मुख्यालय पर किसानों को रियायती दरों पर बीज मिल सके इसके लिए राजकीय कृषि बीज भंडार की स्थापना कराई जा रही है।