अवैध क्लीनिक और हॉस्पिटलों पर हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन
अवैध क्लीनिक और हॉस्पिटलों पर हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन

अवैध क्लीनिक और हॉस्पिटलों पर हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन
======================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=====================
*कितनी और हत्याएं कराओगे सीएमओ एटा*
=====================
एटा / कोतवाली अलीगंज अंतर्गत सराय बस अड्डा मस्जिद के पास झोलाछाप फर्जी डॉक्टर तिलक सिंह बंगाली ने कस्बा के मोहल्ला गुलाम हुसैन निवासी हरिशंकर पुत्र भजनलाल के लगभग 2 माह के मासूम बच्चे के पैर में निकली फुंसी का बिना परिवार की मर्जी के ऑपरेशन कर दिया जिससे बच्चे कि कोई नस कट गई और लगातार खून निकलने लगा बच्चे की हालत को देखते हुए फर्जी डॉक्टर तिलक सिंह बंगाली उसे लेकर फर्रुखाबाद अपने परिचित के क्लीनिक पर लेकर पहुंचा लेकिन अधिक रक्त बहने के कारण मासूम की दर्दनाक मौत हो गई फर्जी डॉक्टर बच्चे की मौत की जानकारी को गुप्त रखते हुए परिजनों से बोला बच्चा ठीक हो जाएगा और वहां से रफूचक्कर हो गया फर्जी डॉक्टर बंगाली अब फरार है बच्चे के परिजन हरिशंकर पुत्र भजनलाल निवासी मोहल्ला गुलाम हुसैन ने स्थानीय थाने में फर्जी डॉक्टर तिलक सिंह बंगाली के खिलाफ अपने बच्चे की हत्या किए जाने की तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस जिला मुख्यालय एटा भेज दिया है
अब प्रश्न उठता है कि
लगातार जनपद एटा के विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा अवैध क्लीनको झोलाछाप डॉक्टरों अवैध नर्सिंग होम अवैध पैथोलॉजी के विषय में समाचार प्रकाशित होने के बावजूद भी ज्यादा हो-हल्ला होने पर अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी पर दिखावटी कार्यवाही करके जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी पीठ थप थपाने का काम किया जाता है इससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के सख्त तेवरों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश में तैनात उच्चाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री इस गंभीर समस्या की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सीएमओ एटा उमेश कुमार त्रिपाठी कृपया यह बताएं कि जनपद एटा में चलने वाले अवैध क्लीनिक नर्सिंग होम झोलाछाप डॉक्टरों से अभी कितनी और हत्याएं करा कर अपने मन को शांति देंगे मैं इस समाचार के माध्यम से एटा स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी देता हूं कि इन मासूमों की आत्माएं तुम्हें चैन से नहीं रहने देंगी अवैध रूप से कुछ डॉक्टर अपने सर्टिफिकेट लगवा कर हॉस्पिटल क्लीनिक चलाबा रहे है जबकि वह डॉक्टर कभी भी क्लीनिको नर्सिंग होमओ पर दिखाई तक नहीं पढ़ते हैं