Uncategorized
अवैध खनन करते हुए पुलिस ने पकड़ी रेबीज मशीन मशीन


नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:- बीती देर रात खनन होनें की सूचना पर पंहुचे खनन निरीक्षक को देखकर खनन माफिया जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये। मौके पर केबल रैपर मशीन बरामद हुई जिसे सीज कर दिया गया।
बीती रात लगभग 10 बजे खनन निरीक्षक राजीव रंजन नें गांव नवादा पहाड़पुर में शनिवार रात मिट्टी का खनन होने की सूचना पर पंहुचे। लेकिन उनके आनें से पूर्व ही खनन माफिया जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये। उन्हें मौके पर रैपर मशीन मिली। जिसे सीज कर पुलिस को सौंप दिया।