अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया लेखपाल बाल बाल बचे
ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली मौके पर छोड़कर भागा पुलिस ने ट्रैक्टर को लिया अपने कब्जे में

नवाबगंज फर्रुखाबाद:24webnews:- अबैध खनन की सूचना पर जाँच करनें गये लेखपाल पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया गया प्रयास। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सिलहा में मिट्टी के अवैध खनन होने की जानकारी स्थानीय लेखपाल आशुतोष कुमार शाक्य को ग्रामीणों द्वारा दी गई। जानकारी पर लेखपाल आशुतोष मौके पर पंहुचे। उसी दौरान उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी भरकर आती मिली। जब लेखपाल ने उसे रोंकने का इशारा किया। तो चालक ने लेखपाल पर ही ट्रेक्टर चढ़ानें का प्रयास किया। अपने सामने ट्रैक्टर आया देख लेखपाल के हाथ-पैर फूल गये और उसने एक तरफ कूदकर अपनी जान बचायी। बाद में ट्रैक्टर ट्राली चालक छोड़कर फरार हो गया। लेखपाल की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौके पर पंहुचे। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थानें में खड़ा करा दिया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली गयी है। लेखपाल नें तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।