smartslider3 slider="3"
Uncategorized

आईजी ने दरोगा जी से कराया चौकी का उद्घाटन

User Rating: 4.55 ( 1 votes)

फर्रुखाबाद 24webnews :-मऊदरवाजा के क्षेत्र हथियापुर पुलिस चौकी के उद्घाटन के दौरान आई जी ने नई मिसाल पेश की है जिसकी सराहना की जा रही है।आईजी प्रशांत कुमार हथियापुर तिराहा स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन करने पहुंचे। उद्घाटन करने जैसे ही पुलिस अधीक्षक ने आग्रह किया तो उन्होंने पूछा कि यह चौकी कौन देख रहा है और उपनिरीक्षक इंद्रजीत को आगे बुलाते हुए आईजी ने कैची पकड़वाते हुए कहा कि हम तो देखने आये है फीता काटो। यह सनुते ही एक क्षण के दरोगा जी हड़वड़ा गये और खुशी की ठिकाना न रहा। आईजी के आदेश कैसे टाल सकता था। उपनिरीक्षक इंद्रजीत ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया। आईजी ने चौकी के बरामदे में शिलापट का अनावरण किया। चौकी के निरीक्षण के दौरान आईजी ने चौकी में सीसीटीवी कैमरा देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के उपकरण को बॉक्स में सुरक्षित रखने की सलाह दी। कायमगंज मार्ग बंद होने के कारण सड़कर पर ही टेंट लगाकर आईजी ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। अपनी समस्यामों से ज्यादा ग्रामीण दरोगा इंद्रजीत की आईजी के सामने प्रंशसा करते नहीं थम रहे थे। इस पर आईजी ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को निर्देश दिया कि दरोगा इंद्रजीत सिंह को लिखा पढ़ी में हथियापुर चौकी इंचार्ज नियुक्त करें। इस दौरान एसपी, एएसपी व सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

आईजी ने दरोगा जी से कराया चौकी का उद्घाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button