आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट पर बडी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट पर बडी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

*आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट पर बडी धूमधाम से मनाया गया
राष्ट्रीय पर्व*
===================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
====================
एटा। अलीगंज के मोहल्ला गुलाम हुसैन कैनरा बैक के पास स्थित आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट पर राष्टृीय पर्व गणतन्त्र दिवस बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इन्स्टीटयूट पर झण्डारोहण पूर्व प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह तोमर जी द्वारा किया गया।
आई0 कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट के छात्र व छात्राओं ने बडे ही मनमोहक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपस्थित सभ्रान्त नागरिकों और सेन्टर के बच्चों का मनोरंजन किया। सर्वप्रथम इन्स्टीटयूट की छात्राओं पिंकी,दीप्ती,शिवानी,अरीबा,,अजंली,शिवाका,महक गुप्ता,यशी गुप्ता,बैष्णनी राठौर,कशिश शर्मा,यंशी शर्मा द्वारा सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की गई। तदोपरान्त स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विधालय के छात्र दीपक,अभिषेक सक्सेना,पवन यादव,सुमित,शिवा,प्रशान्त,क्षितिज,प्रतीक यादव,पंकज,द्वारा नाटक एवं देश प्रेम के गीतों पर नृत्य करते हुए सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर आई0टी0कम्प्यूटर इन्स्टीटयूट के मैनेजिग डारेक्टर अशरफ अली ने सभी छात्र व छात्राओं को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएॅ देते हुए राष्टृीय पर्व को मनाने की विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय संविधान के निर्माण और संविधान के निर्माताओं के विषय में बारीकी से बताते हुए कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को आजादी के बाद हमारे देश का संविधान लागू हुआ था इसीलिए हम 26 जनवरी को राष्टृीय पर्व के रूप में मनाते चले आ रहे है। केन्द्र संचालक पूरन सिंह ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर सपूतों की याद को ताजा करते हुए बताया कि आज जो हम राष्टृीय पर्व मना रहे है यह उन्ही की देन है हम उनको शत शत नमन करते है। पूर्व प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह तोमर ने छात्र छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व की बधाई देते हुए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए देश के महापुरूषों की तरह आगे बढते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर बरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा देबू,ए0पी0चैहान,प्रदीप यादव,मोहित यादव पत्रकार,जितेन्द्र सक्सेना,चित्रांश सक्सेना,अध्यापक फैजान अली,गौरव यादव,अनुज यादव,शानू कश्यप,अंकित,नीतू,फराह,प्रज्ञा ललित वर्मा आदि के साथ साथ संजना,पंखुडी,फराह नाज,अलीशा,संधना,रजनेश,आर्यन शाक्य आदि उपस्थित थे।