
*आकाशीय बिजली गिरने से 9 बकरियों की मौत।*
=====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=====================
एटा-खराब मौसम के चलते अचानक बादल गरजने से गिरी आकाशीय बिजली से कोतवाली जसरथपुर अंर्तगत ग्राम नगला परसुराम के दीपू पुत्र मूलचन्द्र की दो बकरी,शीशराम पुत्र गिरीश चंद की सात 7 बकरियों कुल मिलाकर 9 बकरियों की आकाशीय बिजली गिरने से उस समय मौत हो गई जब ये बकरियां गांव के बाहर खेतों में चार रही थी।जानकारी होने कोतवाली इंचार्ज के0के0लोधी तत्काल मय पुलिसबल के गांव पहुंच गए।आकाशीय बिजली की चपेट मे 9 बकरियों की मौत की खबर लगते ही राजस्व टीम भी मौके पर पहुंच गई है।राजस्व टीम इस दुर्घटना की सारी जानकारी उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराकर घटना से सम्बंधित नुकसान की भरपाई शासन से कराने की सिफारिश की जा रही है।