Uncategorized
आग लगने से घरेलू सामान जलकर हुआ राख

राजेपुर फर्रुखाबाद24webnews:-संदिग्ध हालत में लगी आग से गृहस्थी राख हो गयी। जिसमे नकदी व घरेलू सामान जल गया| ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर चौरासी निवासी कल्लू पुत्र श्री राम के घर संदिग्ध हालत में आग लग गयी। आग लगने से 10 हजार रुपये नगदी, 7 कुंटल गेहूं, 10 कुंटल भूसा आदि गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कल्लू ने बताया कि उसकी बेटी का 10 दिन पूर्व गोद भरायी हुई थी। उसका सामान जल गया| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।