आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

कायमगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी राजू (40) पुत्र स्व.गंगा चरण जाटव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग मे फांसी पर लटका मिला। परिजनों ने बताया के मृतक के पिता गंगाचरण जाटव की मौत हो चुकी है। राजू राजू दिल्ली में नौकरी करके अपना जीवन-यापन करता था। डेढ़ माह पूर्व वह गाँव आया था। राजू ने गाँव के ही अमित पुत्र हरीराम को ड्राइविंग लाइसेेंस बनवाने के लिए 25 सौ रुपये दिये थे। सोमवार शाम वह दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था। घर से बाहर जाने पर उसे अमित मिल गया। जिस पर राजू ने अमित से अपना ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, अन्यथा पैसे लौटाने की बात कही। राजू नशे में था। उसकी अमित से कहासुनी हुई और विवाद हुआ। उसके बाद वह घर से गायब हो गया। इसके बाद रात्रि में राजू का शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नोमान खाँ के आम के बाग में साड़ी से फाँसी के फन्दे पर लटका मिला। उसके पैर जमीन से डेढ़ बिलस्त ऊपर थे। ग्राम प्रधान पति राजकुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डायल 112 हेड कास्टेबिल संजय राय, महिला कांस्टेबिल अंजू, ड्राइवर रजत कुमार मौके पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम, मंडी चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की। चौकी इन्चार्ज ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी कल्पना देवी तथा चार बच्चों सहित परिजनों क रो-रो कर बुरा हाल हो गया।