smartslider3 slider="3"
फ़र्रूख़ाबादबदायूँबरेलीबलरामपुर

आरटीओ ने बसों को किया सीज

फर्रुखाबाद:24webnews:- बीती रात आधा दर्जन अबैध रूप से चल रहीं स्लीपर बसों को सीज किया गया। जिससे बस माफियाओं में खलबली मच गयी है जनपद में बड़ी संख्या में अबैध रूप से स्लीपर बसें संचालित हैं। जिस पर अभी कार्यवाही होना बांकी है
दरअसल जिला प्रशासन अब डग्गामार बसों को लेकर बीते लगभग एक सप्ताह से सक्रिय है लगातार अबैध रूप से संचालित बसों को सीज किया जा रहा है। कार्यवाही से बचनें के लिए बसें शहर में नही लायी जा रहीं थी। शहर से टैम्पों में सबारियां भरकर उन्हें शहर के बाहर स्लीपर बसों में दिल्ली व राजस्थान जानें के लिए शिफ्ट किया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही अधिकारी सक्रिय हो गये। पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) वीके आनंद ने बीती रात ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जिसमे दो बसें नवाबगंज, 1 बस शमसाबाद, 1 बस मऊदरवाजा, 1 बस राजेपुर आदि जगहों से कुल आधा दर्जन बसों पर कार्यवाही कर दी। अधिकतर बसें बिना अभिलेखों के संचालित हो रहीहै। कुछ बसों में क्षमता से अधिक साबारियां होनें के चलते कार्यवाही हुई। थाना मऊदरवाजा के बीबीगंज चौकी के निकट बस पकड़ने पर यात्रियों ने हंगामा किया पीटीओ नें बताया की 19 मई से अभियान चल रहा है। जिसके चलते लगभग 16 बसें सीज की गयीं है कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button