आवारा गाय ने डॉक्टर के घर जा कर इलाज कराया

24webnews फर्रुखाबाद के ब्लॉक समशाबाद के टिकुरिया में पैरावेट अरविन्द कुमार प्रखर आस्था पैरामेडिकल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट समशाबाद के प्रबंधक है इनका कहना है कि होली के दिन एक घायल गाय आई जो बुरी तरह जख्मी थी जिसको देख कर मन द्रवित हो गया मैंने अपने पड़ोसियों ,(चन्द्र प्रकाश, अमन, आदित्य, आकाश आदि) की सहायता से गाय की मरहम पट्टी की । उचित इलाज किया
डॉक्टर साहब आप ने यह सराहनीय कार्य किया आप निरन्तर इसी प्रकार बेसहारा गौ वंश सेवा करते रहे
सरकार तो गौ वंश पर ध्यान नहीं दे रही है। जो हो रहा है वह केवल खाना पूर्ति है। सरकार द्वारा संचालित गौशाला का तो बहुत ही बुरा हाल है।
हमने कई गौशालाओं को देखा पहले तो अंदर जाने से रोका गया ।किसी प्रकार अंदर गए तो देखा। गौवंश को केवल जीवित रखने के लिए खाना दिया जाता है।
सरकार ने डॉक्टर को भी नियुक्त किया फिर भी गौशालाओं में गाय बीमार रहती है। क्योंकि डॉक्टर जाते ही नहीं।
Pk sagar