smartslider3 slider="3"
उत्तर प्रदेशदिल्लीफ़र्रूख़ाबादफ़िरोज़ाबाद

इंद्र मेघवाल की आत्मिक शांति के लिए डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति नवाबगंज फर्रुखाबाद ने निकला कैंडल मार्च

इंद्र मेघवाल की आत्मिक शांति के लिए डॉक्टर बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति नवाबगंज फर्रुखाबाद ने निकला कैंडल मार्च

विगत दिनों राजस्थान के जलौर में दलित छात्र के पीटने से हुई हत्या के मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में रोष.

इंद्र मेघवाल की आत्मिक शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

विगत दिनों राजस्थान के जलौर में दलित छात्र के पीटने से हुई हत्या के मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला। राजस्थान के जिला जालौर में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने टीचर के मटके से केवल पानी लिया था। जिस पर टीचर ने इतना ज्यादा मारा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया। बीती 13 अगस्त को इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा राजस्थान के ही जयपुर जिले के रायसर कस्बे में दबंगों ने एक महिला अध्यापक को पेट्रोल डाल कर जला दिया। उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में अनुसूचित जाति के विद्यार्थी को 250 रुपये फीस न देने के कारण अध्यापक ने मार-कुटाई की। इतना ही नहीं पिछले दिनों प्रदेश के मोगा में शिव कुमार नामक 18 वर्षीय बास्केटबाल खिलाड़ी को गुंडों ने अभ्यास दौरान दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति वर्ग पर आए दिन जुल्म हो रहे हैं। इसकी संगठन कड़े शब्दों में निदा करता है। वक्ताओं ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि घटनाओं में संलिप्त आरोपितों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर कार्रवाई न हुई तो राष्ट्रीय स्तर पर समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगा।आयोजन अन्तर्गत डा बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति नवाबगंज फर्रुखाबाद देवेंद्र शाक्य की अध्यक्षता में अजय पाल सिंह अजीत गौतम पुष्पेन्द्र सागर बीनू टेलर बचान सिंह सुभाष चंद्र विनोद शिव शंकर बंटी मोहित गौतम राम सिंह फौजी सतनाम सिंह फूलसिंह ओमकार सिंह कुंवर पाल अनिल सागर महेश चंद्र पाल निखिल पाल सुधीर पाल अतुल कठेरिया धर्म पाल बौद्ध नितिन गौतम रीतेश सागर,अतुल कुमार, सदन प्रताप अरविंद शाक्य, विश्व प्रताप,आकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार सौरभ दिवाकर, अभिषेक कुमार ,धर्म पाल, सुरेश चंद् आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button