इलाज के दौरान पियूष पिता की हुई मौत


फर्रुखाबाद 24webnews बीतों दिनों जमीन के टुकड़े की रंजिश में आरोपियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक का अपहरण कर घर लेजाकर मौत के घाट उतार दिया था। पुत्र को बचाने के दौरान हमलावरों की गोली हुए पिता की भी सोमवार को उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। शनिवार को अमृतपुर में 5 डिसमिल जमीन के टुकड़े को लेकर पूर्व से चली आयी रंजिश नर संहार में बदल गई। आरोपियों ने घर में घुसकर पीयूष को पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगे। विरोध करने के दौरान पीयूष के पिता दिनेश अवस्थी व मां व बहन भी हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से घायल हो गये थे। जिनमें से मां व पिता की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल से रिफर कर दिया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान लखनऊ स्थित हायर सेंटर में दिनेश अवस्थी की भी मौत हो गई। अभी पुत्र की मौत की अग्नि की राख ठंडी नहीं हुई थी कि दिनेश अवस्थी की मौत की खबर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं भय की वजह से गांव की गलियों में सन्नाटा देखने को मिला। बहुत कम ही ग्रामीण घरों से निकले। अभी भी पीडि़त परिवार के घर के बाहर पुलिस तैनात है। जो अपनी हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है। वहीं देर शाम पुसिल अधीक्षक ने थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया।