उन्नाव- मासूम बच्ची का गला दबाकर चाचा ने की हत्या

उन्नाव24webnews उन्नाव में मासूम बच्ची का हत्यारा निकला उसका चाचा मासूम बच्ची प्रेम संबंध में बन रही थी बाधा जिसके चलते चाचा ने कर दी मासूम बच्चे की हत्या जनपद उन्नाव से आ रही है। इस वक्त की बड़ी खबर उन्नाव में 1 फरवरी को 5 साल की मासूम बच्ची की बेदर्दी से की गई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा हैरान करने वाली बात यह है कि खुलासे में पता चला है। कि उस बच्ची का हत्यारा उसका चाचा निकला आखिर चाचा ने मासूम भतीजी को आखिर क्यों मौत के घाट उतारा आखिर मासूम भतीजी ने चाचा का क्या बिगाड़ा था जो चाचा ने मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया मासूम बच्ची ने आखिर ऐसा क्या किया था जो चाचा ने रिश्ते की मर्यादा को भूलकर उसका कत्ल कर दिया पुलिस ने हत्यारे चाचा की पूरी हकीकत बताइए तब सभी हैरान हो गए। मासूम बच्ची की हत्या की वजह थी।अवैध संबंध पूरा मामला थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत कुशाल पुरवा गांव के रहने वाले संगीता की 5 साल की बेटी सिम्मी 31 जनवरी को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी परिजनों को सूचना मिलते ही खोजबीन काफी की लेकिन बच्ची नहीं मिली उसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 1 फरवरी दोपहर गांव से कुछ ही दूरी खेत में सिम्मी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर