उपभोगताओ से उज्ज्वला गैस कनेक्शन मे अवैध वसूली की शिकायत पर डी एस ओ ने गैस एजेंसी पर मारा छापा
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र सिंह यादव के कडे रूख से मचा हडकंप

फर्रूखाबाद संवाद 24webnews:- उज्ज्वला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मे उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की लगातार शिकायतो पर जिला पूर्ति अधिकारी का बडा एक्शन सामने आया है। डी एस ओ ने मोहम्मदाबाद मे सत गुरू साई भारत गैस एजेंसी पर छापा मारा । एजेंसी स्वामी के अभिलेख ना दिखाने पर गैस एजेंसी को सील कर दिया गया। गौरतलव है। कि मोहम्मदाबाद मे सतगुरु साई भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही थी। जिस पर मोबाइल पर प्राप्त शिकायत पर एक्शन लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद चन्द दुबे पूर्ति निरीक्षक सदर इंद्रजीत प्रसाद वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार ने गैस गोदाम पर छापा मारा*। छापे के दौरान एजेंसी स्वामी मौके पर अभिलेख लेकर उपस्थित नहीं हुए। उज्ज्वला योजना से संबंधित अभिलेख, घरेलू व्यवसाय गैस का स्टॉक, संबंधी अभिलेख गैस कनेक्शन का विवरण अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख ना दिखाने पर गैस एजेंसी का शोरूम सील किया गया तथा एजेंसी के स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।