smartslider3 slider="3"
फ़र्रूख़ाबादबदायूँबरेलीबलियाबस्ती

उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में नवाबगंज में गरजा बाबा का बुलडोजर

बुलडोजर चलते-चलते हुआ फेल

नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:-नवाबगंज नगर पालिका में कायमगंज उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ला और क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम की मौजूदगी में कस्बा में जमकर गरजा बुलडोजर सुमित शाक्य के मकान से चली गई जेसीबी अतिक्रमण की जद में आने वाले सभी भवन स्वामियों को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि अपनी अपनी जगह के सामने जो भी पटिया टीन शेड पढ़े हुए हैं उन्हें हटालें का अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित कर दिया था। वही आज उप जिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला की मौजूदगी में जो10 मीटर के अंदर आया उस अतिक्रमण को हटा दिया गया है । वहीं जेसीबी चलते चलते जैसे ही अन्नू गुप्ता के मकान पर पहुंची मकान इतनी मजबूती से बना हुआ जो कि काफी मशक्कत के बाद जेसीबी ने एक भी पिलर नहीं तोड़ पाया तोड़ते तोड़ते उसका गुल्ला टूट गया खराब हो गई प्रशासन को दूसरी जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी दूसरी तरफ चली मशीन कस्बा चौराहा से लेकर तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जद में आने वाले लोगों के टूटेंगे आशियाने योगी बाबा का उत्तर प्रदेश में लगभग हर जिले में गरज रहा है बुलडोजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button