
नवाबगंज फर्रुखाबाद24webnews:-. थाना क्षेत्र नवाबगंज के गाँव सहपुरा निवासी सीता पत्नी सत्यपाल के प्रसव के दर्द होने लगे जिस पर पति सत्यपाल ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी पायलट हरीश कुमार और ईएमटी सुरजीत यादव गाँव सहपुरा पहुँचे वहाँ से गांव के थोड़ी ही दूर निकलते बघौना ईट भट्टे के पास दर्द और तेज होने लगे जिस पर पायलट ने गाड़ी को साइड से खड़ा करके आशा सुमन देवी की मद्दत से सुबह प्रसव कराया जिसमे सीता को पुत्र प्राप्ति हुई । वही ईएमटी सुरजीत यादव ने बतया की दोनों को समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।