एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया
एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया

*एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया*
===================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=================
*अलीगंज /जैथरा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज श्री सुरेंद्र कुमार अहिरवार खंड शिक्षा अधिकारी जैथरा श्री धर्मराज सरोज ने क्रमसः अलीगंज और जैथरा के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर संवर्ग के छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट हेतु बसों को हरी झंडी दिखाकर दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के लिए रवाना किया ।
इस अभियान के तहत अलीगंज के 50 और जैथरा के 52 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।*
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अलीगंज सुरेंद्र कुमार अहिरवार के साथ अमित कुमार बेदराम राहुल सर्वेंद्र तथा खंड शिक्षा अधिकारी जैथरा धर्मराज सरोज के साथ मनोज कुमार नवीन कुमार कुशवाहा मीनेश पीयूष सक्सेना तथा मनोज कुमार प्रधानाध्यापक साथ रहे ।