एटा
एटा :-एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा “संविधान दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन्स शपथ दिलाई

एटा24webnews:- एसएसपी एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा “संविधान दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन्स में तथा अन्य समस्त अधिकारी तथा थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय/थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। एसएसपी एटा द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को संविधान दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में “संविधान दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान बनने के बाद ही देश मजबूत हुआ। इसमें सभी को बराबर का हक दिया गया है। सभी को संविधान दिवस की महत्ता को समझना चाहिए। आपस में भाईचारा बनाए रखने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी निष्ठा तथा पूरी इमानदारी से निभाना चाहिए।