एटा
एटा -थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, मारहरा पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त जुआ खेलते हुए ₹7500 एवं ताश पत्तों सहित गिरफ्तार

एटा – 24webnews:-थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, मारहरा पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त जुआ खेलते हुए ₹7500 एवं ताश पत्तों सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अवैध जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चले जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को ₹7552 व ताश पत्तों सहित ग्राम मोहनसती से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार बिट्टू पुत्र पन्नालाल वीरेश पत्र गेंदालाल हरी बाबू पुत्र गंगा सिंह समस्त निवासी ग्राम मोहन सती के रहने वाले हैं तथा वैधानिक कार्रवाई की गई है।