एटा प्रशासन नें रखा खिचड़ी कार्यक्रमखिचड़ी कार्यक्रम में जनपद के अधिकारीयों सहित कर्मचारियों नें खिचड़ी का वितरण किया

एटा24webnews:- महोत्सव के ग्राउंड में प्रशासन एटा द्वारा आज खिचड़ी कार्यक्रम रखा। खिचड़ी कार्यक्रम में जनपद के अधिकारीयों सहित कर्मचारियों नें खिचड़ी का वितरण किया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा पतंग को भी उड़ाया गया। एटा महोत्सव के ग्राउंड में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह नें भी खिचड़ी को चखा व पतंग को भी उड़ाया।
जिलाधिकारी व SSP नें एटा महोत्सव में ग्रामीण स्टॉल में रखी गईं चारपाई पर बैठ कर खिचड़ी का आनंद लिया।
आपको बताते चलें कि 5 जनवरी से एटा महोत्सव का शुभारम्भ हों चूका है, कई छोटे बड़े कार्यक्रमों का भरपूर लुप्त जिले वासी उठा रहें है। इस बार के महोत्सव की कई विशेषताऐ सामने आई है, इस बार सैनिक छावनी के क्षेत्रफल का विस्तार कर महोत्सव के आयोजको को अधिक भूमि उपलब्ध कराई गईं है। महोत्सव में इस बार पुलिस चौकी के साथ ही एक अलग से मेला पेट्रोलिंग टीम भी बनाई गईं है। जो कि चोर जेबकतरो पर भी नजर रख रही है जो कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को कारित ना कर सकें।
मेला प्रभारी ADM (वित्त व राजस्व) आयुष चौधरी व ADM (प्रशासन) अलोक कुमार* द्वारा एटा महोत्सव को जिले से बाहर पहचान दिलाने के लिए इस बार सोशल मिडिया का भी सहारा लिया गया है । पहली बार ही एटा महोत्सव में संचार केबल लाइन को भी जोड़ा गया है। सही मायनो में देखा जाये तो एटा महोत्सव को एक नया आयाम दिया गया है।