
*एमपी एमएलए कोर्ट से विधायक सहित 36 वरी*
====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव (लव)*
==================
एटा-जनपद एटा की एमएलए,एमपी,कोर्ट के विद्वान जज द्वारा वर्तमान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर समेत 36 और बरी आज उस मुकद्दमे निर्दोष करार देते हुए ससम्मान बरी कर दिया,जो फर्जी मुक़द्दम्मा उन पर पूर्व की सपा सरकार के समय बिल्कुल झूँठा लगवाया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा शासन में थाना नयागांव में वर्तमान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के खिलाफ धारा 147,148,307,149,332,353,504,506,186,120बी,आईपीसी अपराध स0139/2012एवं धारा 7,सीएलएअधिनियम धारा 2/3पीडीपीपी अधिनियम के तहत वाद एमएलए,एमपी कोर्ट में विचाराधीन था, जिसमें विद्वान अधिवक्ताओं की दलीलों को सुनने के उपरांत अपना निर्णय देते हुए विद्वान न्यायाधीश ने,वर्तमान विधायक सत्यपाल सिंह राठौर एवं 36 अन्य को वाइज्जत बरी करते हुए उन पर लगाये गए, मुकद्दमे को निराधार और सत्य से परे बताया।अदालत में सन 2012 से चलने वाले फर्जी मुक़दम्मे में विद्वान न्यायाधीश द्वारा निर्दोष बताने के निर्णय से *विधायक सत्यपाल सिंह राठौर को लगा कि न्याय अभी अदालतों में जिंदा है उन्होंने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है।* उन्होंने बताया कि लगभग 10 वर्ष चले झूठे मुक़दम्मे में मुझे बरी किया गया,इसके लिए मैं न्याय के देवता विद्वान न्यायाधीश का ह्रदय आभार व्यक्त करता हूँ।