smartslider3 slider="3"
उत्तर प्रदेशमुरादाबादस्वास्थ्य

एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल : कोरोना में सराहनीय सेवा के लिए चिकित्सक व स्टाफ का सम्मान

Asian Vivekananda Super Specialty Hospital: Doctor and staff honored for meritorious service during the Corona period

07 दिसंबर 21, मुरादाबाद । मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के सचिव नीरज विनोद खन्ना ने कहा है कि कोरोना काल में चिकित्सकों के साथ चिकित्सीय कर्मियों के उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। स्वाथ्य कर्मियों की टीम ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को जान को बचाया जो काबिले तारीफ है। डाक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनके साथ काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी इस दर्ज के बराबर के सहभागी होते हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाई जान की बाजी : नीरज खन्ना

बुधवार को कांठ रोड स्थित एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवा देने वाले स्टाफ को सम्मानित किया गया। ट्रस्टी रूम में मुरादाबाद चेरीटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर द्वारा एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ को उनकी कोविद काल मे सराहनीय व निरन्तर उत्कृष्ट सेवाओ के लिए श्री विनोद खन्ना एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। सचिव नीरज विनोद ने डॉ. गीतेश मानिक, डॉ. वसीम खान, लैब की इंचार्ज श्रीमती जेबा खान, सीसीयू इंचार्ज अंकित सिंह, नर्सिंग स्टाफ रूपराम को अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के दौरान एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. भारभी चट्टोपाध्याय, मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. हरजीत सिंह, एशियन हॉस्पिटल के एडमिन हेड सरोज ­ाा, महाप्रबंधक वित्त एवं लीगल अनुराग शंकर मिश्रा, सेंटर फोर साईट से विश्वजीत, अदित्य कुमार, संजीव कपूर, इशहाक खान, श्रीमती शाजिया खान, प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित कुमार की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button