एसएसपी एटा ने थाना जसरथपुर का किया वार्षिक निरीक्षण
एसएसपी एटा ने थाना जसरथपुर का किया वार्षिक निरीक्षण

*एसएसपी एटा ने थाना जसरथपुर का किया वार्षिक निरीक्षण*
==================.=
*थाना प्रभारी को रिकॉर्ड रख रखाव और लावारिस वाहनों की नीलामी के दिए निर्देश*
====================
एटा/जसरथपुर थाना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने थाना जसरथपुर का वार्षिक निरीक्षण किया बुधवार को पुलिस कप्तान उदय शंकर सिंह थाना जसरथपुर पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने थाने के अंदर वार्षिक निरीक्षण किया वहीं अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी को गार्डऑफ ऑनर दिया निरीक्षण करने पहुंचे कप्तान ने थाने के अंदर खड़े लावारिस वाहनों की नीलामी कराए जाने के लिए थाना अध्यक्ष कृष्णकांत लोधी को निर्देशित किया पुलिस कप्तान कोतवाली के भोजनालय पहुंचे जहां निरीक्षण कर वह संतुष्ट दिखाई दिए कोतवाली भवन का अवलोकन करते हुए थाने पर साफ सफाई की व्यवस्था को भी परखा जवानों के ठहरने की व्यवस्था भी जांची।
असलाहों का आरक्षियों से अभ्यास करवाया सिपाहियों को ट्रेंट करवाए जाने के कड़े निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक सिपाही को असलाह के बारे में जानकारी होनी चाहिए थाना प्रांगण में कप्तान साहब ने क्वार्डन ऑफ की जानकारी साझा करते हुए मॉकड्रिल करवाई निरीक्षण की प्रक्रिया के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला हेल्प डेक्स पहुंचे और उसका भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए थाने की हवालात में सुरक्षा और साफ सफाई की व्यवस्था को भी भांपा साथ ही आगंतुक रजिस्टर अपराध रजिस्टर s10 रजिस्टर के साथ कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया एसएसपी ने थाना प्रभारी कृष्णकांत लोधी को निर्देशित करते हुए कहा अपराध घटित होने के समय पुलिस बल को उपलब्ध कराई गई फॉरेंसिक किट का भी इस्तेमाल करें
जिससे संपूर्ण साक्ष क्राइम के समय एकत्रित किए जा सके निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण इलाकों के तैनात चौकीदार से बातचीत की और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने गांव की जिम्मेदारी बखूबी निभाए उसी के साथ ही साथ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की तथा कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास आमजन को सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु एवं यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक।