एस0बी0एस0उ0मा0विधालय पर बडी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व
एस0बी0एस0उ0मा0विधालय पर बडी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व

*एस0बी0एस0उ0मा0विधालय पर बडी धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व*
====================
*पत्रकारों व सभ्रान्त नागरिकों को किया गया सम्मानित*
====================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
===================
एटा/ तहसील अलीगंज के अन्तर्गत ग्राम गलारपुर में स्थित एस0बी0एस0उ0मा0 विधालय पर राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विधालय में झण्डारोहण इन्स्पेक्टर क्राईम कोतवाली अलीगंज प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।
विधालय के छात्र व छात्राओं ने बडे ही मनमोहक परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उपस्थित सभ्रान्त नागरिकों स्कूल के बच्चों का मनोरंजन किया। सर्वप्रथम विधालय की छात्राओं सना,सोनी,आरजू,अमरीन,निशा,जीनत,दिव्या ,प्राची द्वारा सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की गई। तदोपरान्त स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा विधालय के छात्र आर्यन यादव,हिमाशू,निशान्त,प्रसान्त,ललित,जुनैद द्वारा नाटक एवं देश प्रेम के गीतों पर नृत्य करते हुए सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर विधालय के प्रबन्धक कर्मवीर सिंह ने गणतन्त्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाने की विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय संविधान के निर्माण और संविधान के निर्माताओं के विषय में बारीकी से बताते हुए कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को आजादी के बाद हमारे देश का संविधान लागू हुआ था इसीलिए हम 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते चले आ रहे है।वरिष्ठ अधिवक्ता अम्बरीष सिंह राठौर ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर सपूतों की याद को ताजा करते हुए बताया कि आज जो हम राष्ट्रीय पर्व मना रहे है
यह उन्ही की देन है हम उनको शत शत नमन करते है। इन्स्पेक्टर क्राईम प्रदीप कुमार ने विधालय के छात्र छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व की बधाई देते हुए उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए देश के महापुरूषों की तरह आगे बढते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधालय प्रबन्ध समिति के देशराज सिंह, कर्मवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने इन्स्पेक्टर क्राईम प्रदीप कुमार,वरिष्ठ एडवोकेट अम्बरीष सिंह राठौर,बरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा देवू,सुनील मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष सयुक्त प्रेस क्लब,संदीप शर्मा प्रदेश संगठन मंत्री,प्रदीप वर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी,अशरफ अली ,ए0पी0 चैहान,अनन्त मिश्रा,अशोक कुमार,प्रदीप यादव पत्रकार व दफेदार सिंह को शाल उढाकर प्रतीक चिन्ह भेेट कर सम्मानित किया।विधालय में उपमा शास्त्री ने लोक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अन्त में विधालय के प्रधानाचार्य मोहित यादव लव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विधालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सज्जन अली,शाह मोहम्मद,फैजान अली,अरविन्द यादव,कन्हैया लाल,सन्तोष दुवे,सत्यभान सिंह,मातृशक्ति शिखा चर्तुवेदी आदि उपस्थित थे।