
*ऐतिहासिक होगा शिक्षामित्रों का महासम्मेलन*
===≈==================
*शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर बनाई रणनीति*
================≈=≈≈==
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=====================
एटा / शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा की एक बैठक शहीद पार्क पर संपन्न हुई ।बैठक में 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में होने वाले महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव तथा आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने एक होकर रणनीति बनाई ।बैठक में तय किया गया जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से एक एक बस जाएगी ।इसके लिए शिक्षामित्र अपने ब्लॉक अध्यक्ष से संपर्क कर अपनी सीट फाइनल कर सकेंगे ।जनपद से लगभग 10 बसें ले जाने का लक्ष्य रखा गया है ।
जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा शिक्षामित्र परेशान ना हो ।महासम्मेलन के माध्यम से शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान होगा ।सभी लोग एकजुट होकर संगठन का साथ दें ।आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा एकजुटता से पहले भी शिक्षक बने थे और पुन: हमारी समस्याओं का समाधान होगा | महासम्मेलन में केंद्र व प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की सहमति मिल चुकी है ।सरकार से हमारी वार्ता का मार्ग प्रशस्त होगा ।
महामंत्री हरिओम प्रजापति ने कहामहा सम्मेलन को सफल बनाने की जिम्मेदारी संगठन की ही नहीं बल्कि प्रत्येक शिक्षामित्र की है ।
जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा जनपद एटा संघर्ष के मामले में सदैव हीअब्बल रहा है ।लखनऊ में इतिहासिक भीड करने के लिए प्रत्येक पदाधिकारी प्रत्येक शिक्षामित्रअपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें ।क्योंकि ध्यान रहे विगत वर्षों में समायोजन रद्द होने के पश्चात लगभग 5000 साथी आज हमारे बीच नहीं रहे ।
बैठक में राम बहादुर वर्मा एसके राजपूत राष्ट्रदीप पचौरी सुनील चौहान भूपेंद्र यादवआदि लोगों ने शिक्षामित्रों से महा सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है ।
इस दौरान विष्णु कुमार पंकज गोस्वामी विजय तिवारी लेखराज बबीता राजपूत पूरन सिंह यादव विजय कुमार संजीव कुमार संतोष कुमार सहित तमाम सक्रिय शिक्षामित्र मौजूद थे ।