
नवाबगंज फर्रुखाबाद:24webnews:-ओसामा बिन लादेन को गुरु मानने बाले एसडीओ पर निलम्बन की गाज गिरी। लोग तो उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक अमित किशोर ने आखिरकार नवाबगंज के एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम के निलम्बन का पत्र जारी कर दिया। उन्हें निलम्बन अवधि में विद्युत वितरण मण्डल कन्नौज से सम्बद्ध किया गया है। आपको बता दें नवाबगंज के एसडीओ रविन्द्र प्रकाश गौतम देश ने एक महानतम कारनामा किया था। अमेरिका जैसी महाशक्ति की भी नाक में दम करने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का चित्र एसडीओ ने अपने कार्यालय में लगा दिया और उसके नीचे लिखा है विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता। फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है और विद्युत विभाग के अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है। इसकी विभागीय अधिकारियों को जानकारी हुई, लेकिन एसडीओ के पत्राचार और उसकी भाषा के डर से किसी भी अधिकारी ने आपत्ति तक नहीं जताई। एसडीओ ने ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता लिखाथा ।जब पूरे विभाग की थू-थू होने लगी तो फिर हरकत में आए मण्डल प्रबंधक ने रविन्द्र प्रकाश गौतम को निलम्बित कर दिया।