कंचनपुर गांव में दो जगह चोरों ने मारपीट कर की चोरी।
मंदिर में रह रहे साधु को किया लहूलुहान,विद्यालय संचालक को भी मारा-पीटा।
एटा- थाना अलीगंज अंतर्गत ग्राम कंचनपुर आसे न-1 में अज्ञात चोरों ने पहले एक मंदिर पर धावा बोलते हुए वहाँ पर रह रहे बुजुर्ग साधु को लहूलुहान कर मंदिर के अंदर दानपात्र से रुपये चुराए फिर गांव के बाहर बने वीरांगना अवन्तिबाई इंटर कॉलेज में घुसकर विद्यालय संचालक को घायल कर एक जोड़ी कुंडल और कुछ नकदी चुराकर भाग गए।घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल साधु को अलीगंज हॉस्पिटल लेकर आई वहाँ उनकी हालत देखते हुए एटा रेफर कर दिया। साथ ही कॉलेज संचालक की भी मेडिकल जांच कराकर मुकद्दमा दर्ज कर घटना के टीमें लगा दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की गम्भीरता पर संज्ञान लेते हुए,शीघ्र ही खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं पर जांच कर इस चोरी को चुनौती के रूप में स्वीकार कर शीघ्र ही खुलासे के लिए आवश्यक निर्देश दिए।मीडिया से रुबरु होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटना हमारे लिए चुनौती है।हमने सभी अधीनस्थों को निर्देशित कर दिया है इस घटना का अतिशीघ्र खुलासा कर जनता और पुलिस के मध्य सामंजस्य बनाने का प्रयास करें।ताकि भविष्य में बदमाश इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति की हिम्मत न जुटा सकें ।
मोहित यादव जिला ब्यूरो

Post Comment