अपराधउत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबाद
कबीर आश्रम में रह रहे संत की अज्ञात लोगों ने की पिटाई

नवाबगंज :थाना क्षेत्र के नगर पंचायत नवाबगंज में दुर्गा इंटर कॉलेज के पास कबीर आश्रम में रह रहे महंत को बिटी रात किसी आज्ञात की मारपीट,
जानकारी के अनुसार इंटर कॉलेज के नवाबगंज के पास बने कबीर आश्रम में रह रहे महंत रिंकू दास को बीती रात दबंगों ने की मार मार पीट जिससे महंत मरणासन्न अवस्था में छोड़ छोड़कर भाग गए एसएचओ नवाबगंज मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल लेकिन अभी तक मारपीट करने वाले अभियुक्तों का कोई पता नहीं चल सका। महंत को सीएससी नवाबगंज में कराया गया भर्ती।