कर्ज में डूबे पिता ने बेटी की हत्या कर, खुद को मारी गोली? दोनों की मौके पर मौत
ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
कर्ज में डूबे अधेड़ ने उठाया आत्मघाती कदम
अधेड़ पिता ने पुत्री की गोली मारकर हत्या कर खुद को भी मारी गोली
गोली लगने से पिता पुत्री की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
याकूतगंज के मोहल्ला पसार गड्ढा निवासी प्रमोद कुमार ने सुबह सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सीओ सिटी प्रदीप सिंह व फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
मृतक प्रमोद कुमार पेशे से हलवाई था, उसने गांव एवं कन्नौज में मिठाई की दुकान खोली लेकिन कर्ज के चलते दोनों ही जगह दुकान बंद हो गई
वही जानकारी के अनुसार मृतक के ऊपर लाखो रुपए का कर्ज था और वह जुआ खेलने का भी आदी था
मृतक ने पहले घर की दूसरी मंजिल के कमरे में 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान की पीठ में तमंचे से गोली मारी
उसके बाद कमरे के गेट के पास खुद के सिर में गोली मारकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली
वहीं यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि प्रदीप पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी चल रहा था जिसमें गाली गलौज व मारपीट की धारा में शामिल थी
प्रदीप के भाई ने बताया कि इस मुकदमे में प्रदीप के खिलाफ वारंट भी चल रहे थे और वह जेल जाने भय से भी मानसिक रूप से परेशान था और जमानत के पैसे भी नहीं जुटा पा रहा था
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं का जांच पड़ताल कर रही है विवेचना के बाद ही पूरा मामले सामने आ पाएगा
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के याकूत गंज के मोहल्ला पसार गड्ढा का मामला