कलयुगी मां ने नवजात शिशु को खेत में फेंका

मेरापुर फर्रुखाबाद24webnews:- थाना मेरापुर में बीते दिन इलाके की किसी महिला ने अवैध संतान को जन्म दिया। लोक लाज के कारण इस नवजात शिशु को साड़ी में लपेट कर अचरा सराय मार्ग के बीच ग्राम गनेशपुर व कोला के बीच गेहूं के खेत में छिपाया गया।शाम 6 बजे इस बात की जानकारी मिलने पर पूर्व प्रधान रामकिशन यादव ने थाना मेरापुर पुलिस को जानकारी दी।मेरापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह हल्का इंचार्ज दरोगा धर्मेंद्र सिंह गहलोत व लवकुमार के साथ मौके पर गए। पुलिस ने नवजात शिशु को कब्जे में लेकर उसे तुरंत ही सीएचसी कायमगंज पहुंचाया। डॉ विपिन कुमार ने नवजात शिशु का चेकअप दिया। और देखभाल करने के लिए बच्चे को नर्स को सौंप दिया। डॉ विपिन कुमार बताया कि बीते दिन ही नवजात शिशु को जन्म दिया गया है स्वस्थ शिशु का वजन करीब ढाई किलो है।आला अधिकारी तय करेंगे कि शिशु कहां रहेगा। ग्रामीणों ने कहना शुरू कर दिया है। कि अब तो शिशु खेत में भी पैदा होने लगे हैं जीवित शिशु मिलने पर खुशी जताई गई है।