20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

कलियुगी पुत्र ने जमीनी विवाद में पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

कलियुगी पुत्र ने जमीनी विवाद में पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या

योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस व्यवस्था धरातल पर शून्य

गुण्डो और माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

एटा उत्तर प्रदेश में संत सरकार भले ही कानून व्यवस्था की बागडोर को कसे हुए हैं लेकिन जनता के बीच से पुलिस का खौफ खत्म होते नजर आ रहा है, हाल ही का मामला जनपद एटा की तहसील अलीगंज के अंतर्गत थाना जसरथपुर क्षेत्र के ग्राम नगला महाराजपुर का है,जहां पर एक कलयुगी पुत्र ने ही जमीन के विवाद को लेकर के पिता की हत्या कर दी।बताते चले की महाराजपुर निवासी राजपाल पुत्र धन सिंह उम्र 45 वर्ष जमीनी विवाद को लेकर के पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर राजपाल को गंभीर हालत में देखते हुए अलीगंज सीएससी पर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
मृतक के भाई राजकुमार द्वारा बताया गया, कि चंद्रभान राजीव पुत्र राजबहादुर के द्वारा सब्बू को बहका करके मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। क्योंकि राजपाल की पत्नी चाहती थी, की जमीन को मेरे नाम करो इसी कहासुनी को लेकर के शिवम उर्फ सब्बू ने पिता के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और मेरे भाई की मृत्यु हो गई।अब प्रश्न यह उठता है कि उत्तर प्रदेश कि कानून व्यवस्था संत सरकार में पूरी तरह चरमरा रही है। हाल ही की घटना देवरिया की है जहां पर जमीनी विवाद को लेकर के 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देने के लिए हर जनपद में भूमाफिया बैठे हैं। किसी को संरक्षण विधायक सांसदों द्वारा दिया जा रहा है तो किसी को संरक्षण गुंडा और माफियाओं द्वारा दिया जा रहा है।संत सरकार वैसे तो भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन धरातल पर जीरो टॉलरेंस की नीतियां नजर नहीं आ रही। बताते चले कि जनपद एटा की तहसील अलीगंज के थाना जसरथपुर के ग्राम महाराजपुर में 18 वर्षीय शिवम उर्फ सवबू उर्फ रजत के द्वारा अपने पिता राजपाल पुत्र धन सिंह उम्र 45 वर्ष की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है जब पिता का ही कातिल पुत्र बनेगा तो संत सरकार में न्याय मिलना जरूरी नहीं है।
गुंडे माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण मिलने लगे, तो उनके हौसले बुलंद हो जाते हैं, और बड़ी सी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं जिसमें योगदान राजनीतिक संरक्षण का होता है।
हमें तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उनके नेताओं के द्वारा कोई षड्यंत्र तो नहीं रचा जा रहा।

Post Comment