कल से शुरू होंगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं,किये पुख्ता इंतज
उत्तर प्रदेश24webnews यूपी बोर्ड की 16 फरवरी से आरम्भ हो रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां के संदर्भ में संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल द्वारा मण्डलीय सचल दल एवं मण्डलीय नियंत्रण कक्ष के सभी अधिकारियों व सदस्यों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मण्डल में नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराना प्राथमिकता में शामिल है। नकल माफियाओं के मंसूबे को हरहालत में विफल करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता को बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि गत वर्ष भांति ही परीक्षा केन्द्र, स्कूल का स्ट्रांगरूम, केन्द्र प्रभारी के बैठने का कक्ष, परीक्षा कक्ष सभी सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट होने चाहिये। सचल दल यह सुनिश्चित करें कि सभी कैमरे से रिकॉर्डिंग हो रही हो और उनकी डायरेक्शन सही हो। श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया कि बालिकाओं की तलाशी सचल दल में शामिल महिला सदस्यों द्वारा ही की जाए। परीक्षा केन्द्र में परीक्षा अवधि में उपस्थित कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षकों द्वारा जारी सूची के अनुसार मिलान करें, अन्यथा की दृष्टि में फर्जी कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध केन्द्र व्यवस्थापक के माध्यम से मुकदमा दर्ज करायें। परीक्षा अवधि के दौरान विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रबन्ध समिति के सदस्य परीक्षा केन्द्र में रहने के लिये अधिकृत नहीं हैं। सभी सचल दल के सदस्य हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए और बी कॉपी का स्टॉक रजिस्टर निरीक्षित करें।