smartslider3 slider="3"
Uncategorized

कानपुर क्षेत्र से आये मुख्य अभियंता(Ce) ने किया विधुत खंड का औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद/ कायमगंज-कानपुर क्षेत्र से आये मुख्य अभियंता(Ce) ने किया विधुत खंड का औचक निरीक्षण। कानपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता(Ce) असलम हुसैन ने आज दोपहर कायमगंज के विधुत खंड रूटौल का औचक निरीक्षण किया, इस बीच नवांगतुक विधुत एक्सईन समरनाथ भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता को काफी खामियां देखने को मिली। विधुत विभाग में आये हुए उपभोक्ताओं ने भी अपनी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा उपभोक्ताओं ने मीटर रीडरों के विरुद्ध भी शिकायत की उन्होंने कहा कि हमारा बिल पहले कम आता था लेकिन अब काफ़ी बढ़कर आ रहा है जिससे उपभोक्ता काफ़ी परेशान हैं। मुख्य अभियंता ने मीटर रीडर द्वारा सही बिलिंग करने का विधुत एक्सईन को निर्देश दिए। सही बिलिंग न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने को भी कहा। सही से बिलिंग से उपभोक्ता सही समय पर बिल भर सकेगा। अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंचने से विधुत विभाग में हडकंप मच गया। मुख्य अभियंता असलम हुसैन के अलावा विधुत एक्सईन समरनाथ,एसडीओ अरविंद कुमार,जेई पुष्पेन्द् कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button