कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, जलकर मां-बेटी की मौत

UP: 24webnews कानपुर देहात में बुलडोजर एक्शन के दौरान झोपड़ी में लगी आग, जलकर मां-बेटी की मौत
घटना जिले के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव की है. यहां रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान परिजनों से नोकझोंक हो गई. आरोप है कि झोपड़ी में कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी थी. तभी उस झोपड़ी पर तहसील प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा दिया गया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया. इसी दौरान उसमें आग लग गई है और मां-बेटी की मौत हो गई. साथ ही पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर कमिश्नर, एडीजी, आईजी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. उधर, घटना की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री भी मौके पर पहुंच गईं और जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए.
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर आरोप
घटना जिले के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव की है. यहां रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान परिजनों से नोकझोंक हो गई. आरोप है कि झोपड़ी में कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी थी. तभी उस झोपड़ी पर तहसील प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा दिया गया. जैसे ही बुलडोजर झोपड़ी पर चला, उसमें आग लग गई. इससे कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी जिंदा जल गई.
पंकज कनौजिया