
*काला कोट ही हमारी जाति है-राधा यादव*
==================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
===================
अलीगंज एटा। बार एसोसियशन के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद विशेष अतिथि/बार काउंसिल आफॅ उत्तर प्रदेश की सदस्य प्रत्यासी राधा यादव ने नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई देते हुए कहा कि हम आपके साथ थे,साथ रहेगें काला कोट ही हमारी जाति धर्म है।शपथ ग्रहण कार्यक्रम पुरानी तहसील सभागार में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण में पहली वार किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि को आमन्त्रित नहीं किया गया व अतिथियों का माल्यापर्ण कर व शॉल उढाकर सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि हमारे दरवाजे हमारे अधिवक्ता संघ के लिए खुला है। क्योंकि वहीं हमारी व्यवसाय और वकालत हमारा धर्म है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि बार और बंेच के बीच हमेशा अच्छे सम्बन्ध बनाये रखेंगें व हमेशा अपने से जूनियर अधिवक्ताओं के हित का ख्याल रखेंगें। किसी भी अधिवक्ता को कोई समस्या है तो मुझे बेझिझक बताये में उसका समाधान अवश्य कराउॅंूगा। जलेसर के पूर्व सचिव राजेश यादव ने कहा कि मैं हमेशा ही संघ के साथ रहा हॅू। और कभी कोई संघ पर आपत्ति आये तो मै साथ रहूॅगा।
इसके साथ ही अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी रामेन्द्र पाल पाण्डेय,एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन बलवीर सिंह राठौर,अमर नाथ गुप्ता,केशव सिन्हा,नवनिर्वाचित अनिल अवस्थी,बलवीर सिंह यादव,ओमहरी सक्सेना,आनन्द शाक्य सहित तमाम अधिवक्ता व स्टाम्प बैंडर और डीड रायटर्स मौजूद रहे।