
*स्वयं किन्नर बनने के लिये कटवाया था अपना गुप्तांग*
=================
*किन्नर प्रिया पर लगाये आरोप बेबुनियाद*
==================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
=================
*स्वयं बनायी मनगढ़ंत कहानी*
*अलीगंज पुलिस ने किया मामला उजागर*
====================
अलीगंज/एटा। कस्वा अलीगंज में एक युवक ने अपना गुप्तांग को कटवाकर स्वयं अलीगंज में किन्नर राज करना चाहता था लेकिन उसके मंसूवे कामयाव नही हो सके और स्वयं के जाल में फंस गया गुप्तांग भी कटवाया और फिर भी न मिल सकी अलीगंज की किन्नर गद्दी। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार विशाल पुत्र राजेश निवासी मोहल्ला टपकन टोला अलीगंज का रहने बाला है जो भागवत संगीत व अन्य कार्यक्रमो में नाचता था। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी विशाल का एक और सुनहरा सपना था कि वह एक किन्नर बनकर अलीगंज में किन्नर राजपाठ को हथिया लेने की योजना बना डाली। लेकिन वह इस योजना में कामयाब नही हो सका थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने अलीगंज आज संवाददाता गोपेश कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि विशाल जनपद फरुखाबाद के तहसील कायमंगज में पिछले दो तीन माह से अपनी रिश्तेदारी में रह रहा था जो उसके शेरनी नाम की किन्नर के साथ रहकर काम कर रहा था वही कायमंगज में ही उसने अपना गुप्तांग को कटवाया था कि मैं किन्नर बन सकू। गुप्तांग को कटवाने का आरोप उसने अलीगंज के किन्नर प्रिया व उसके सहयोगी पर लगा कर नामदर्ज तहरीर अलीगंज कोतवाली में दिनांक 25 जनवरी 23 को दी थी। उक्त मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी हमराह टीम के साथ बारीकी से छान बीन में जुट गए थे लगातार प्रयास किया गया बताया गया कि विशाल के पिता की कायमंगज में रिश्तेदारी है वहाँ पर कोई मौसी रहती है। वही पर रहकर यह योजना बनायी गयी। चूंकि शेरनी भी किन्नर है जो कायमंगज में रहकर अपनी टीम बनाकर कार्य कर रही है।
अलीगंज निवासी प्रिया किन्नर ने बताया कि मेरा विशाल नाम के युवक से कोई पहचान नही है। न ही वह मेरे साथ रहता है मेरी उस युवक से कोई जान पहचान नही है उसने मेरे ऊपर किन्नर व गुप्तांग कटवाने का जो आरोप लगाया है वह गलत है कुछ युवा लड़के जगह जगह नाचते है वह मेरी गद्दी पति को झूठा इल्ज़ाम लगाकर हथियाने का तरीका अपनाया है। वही प्रिया किन्नर अलीगंज में ही वधाई का धंधा है वही कस्वे के लोगों का भी कहना है प्रिया किन्नर काफी सही है वह यहाँ पर काफी समय से रह रही है।
यह लगाया गया था आरोप——
अलीगंज/एटा। अलीगंज में किन्नरों ने एक युवक को अपनी टोली में शामिल करने के लिए नशीला पदार्थ पिलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया युवक ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे किन्नर बना दिया गया है उसे न्याय दिलाया जाए युवक ने अलीगंज की किन्नर प्रिया पर आरोप लगाया था।
अनुसार कोतवाली अलीगंज में दिए शिकायत पत्र में बताया था कि वह एक कलाकार है जो जगह जगह जाकर काम करता था। उसी कृत्य को लेकर 21 जनवरी को मुझे चाय पीने के लिए बुलाया वहां सिमरन और लक्ष्मी के अलावा दो और अनजान लोग भी थे चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गया उसके बाद शाम को होश आया तो देखा कि वह प्रिया के घर पर ही है उसे काफी दर्द हो रहा था अलीगंज थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है जांच के दौरान पाया गया कि जिस युवक ने अंग भंग की सूचना किन्नर प्रिया पर लगाये थे वे सब बेबुनियाद है उसने कायमंगज में स्वयं अपने गुप्तांग को कटवाया था ताकि वहः अलीगंज में किन्नर की गद्दी पर बैठ सके।