20231112_072646
20231112_064350
20231111_220258
20231111_214048
20231112_092140
20231111_205345
20231111_152809
20231112_095118
previous arrow
next arrow
Loading Now

कोतवाली अलीगंज में शांति समिति की बैठक संपन्न

कोतवाली अलीगंज में शांति समिति की बैठक संपन्न

जिला ब्यूरो एटा

एटा अलीगंज दीपावली महापर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बृहस्पतिवार को थाना अलीगंज परिसर में क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और शांति समिति के सदस्य शामिल हुए क्षेत्राधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली महापर्व शांति समृद्धि और सद्भाव का त्यौहार है इस सभी लोग हर्ष उल्लास के साथ मनाएं बच्चों द्वारा पटाखा छोड़ने समय अभिभावक विशेष सावधानियां बरतें
क्षेत्राधिकारी ने व्यापारियों से पटाखे को आबादी वाले स्थान पर बेचने की चेतावनी दी उन्होंने कहा कि जो स्थान पटाखे बेचने के लिए निर्धारित है उसी स्थान पर बेचे जाएं अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी वही अतिक्रमण को लेकर सभी व्यापारियों से चर्चा की त्योहार पर बाजार में भीड़भाड़ का माहौल रहता है जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है उन्होंने व्यापारियों से कहा कि दुकान के बाहर पटरी पर तखत आदि डालकर अतिक्रमण न करें इसके अलावा आतिशबाजी को बाजार में नहीं बिकने दिया जाएगा प्रशासन द्वारा जो भी स्थान निर्धारित किया गया है वहीं पर

आतिशबाजी बिक्री की जाएगी आतिशबाजी बिक्री के लिए गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के फील्ड में दुकान लगवाने को कहा इस अवसर पर थाना प्रभारी अरुण पवार उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार रितेश ठाकुर के अलावा व्यापारी मुन्ना बाबू गुप्ता विनोद आर्य सूर्यकांत गुप्ता प्रदीप गुप्ता रामविलास वर्मा जयप्रकाश अर्जुन कश्यप अभिषेक गोपाल शर्मा प्रमोद प्रेमी सहित अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे

Post Comment