कोर्ट की अवमानना भारी पड़ी सपा ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह
जांच में सहयोग ना करने पर पैतृक आवास पर नोटिस चस्पा

*कोर्ट की अवमानना भारी पड़ी सपा ब्लाक प्रमुख रामनाथ सिंह*
=================
*जांच में सहयोग न करने पर उनके आवास पर नोटिस चस्पा*
==================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
===================
एटा/अलीगंज सपा के जैथरा ब्लॉक प्रमुख रामनाथ यादव पुत्र लालाराम निवासी अमृतपुर के विरुद्ध थाना जसरथपुर में पंजीकृत अपराध संख्या 54/22 धारा 409/420/120 बी आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीकृत है कोर्ट द्वारा रामनाथ यादव को गिरफ्तारी स्टे देते हुए निर्देशित किया गया था कि आप मामले की पूरी जानकारी विवेचक के समक्ष उपस्थित होकर उपलब्ध कराएंगे लेकिन स्टे की समय अवधि समाप्त होने के वावजूद भी रामनाथ यादव ने विवेचक के समक्ष उपस्थित होकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई इसी परिपेक्ष में कोर्ट ने अपने आदेश की अवमानना मानते हुए रामनाथ के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिए विवेचक प्रेमपाल सिंह द्वारा तमाम प्रयासों के बावजूद जब रामनाथ ने कोई भी सहयोग नहीं किया तो मजबूरन उनके विरोध जारी कोर्ट के नोटिस को भारी पुलिस बल के साथ उनके गांव अमृतपुर पहुंचकर उनके पैतृक आवास पर चस्पा कर दिया पुलिस बल में प्रभारी निरीक्षक के साथ स्पेक्टर क्राइम भी मौजूद रहे