smartslider3 slider="3"
Uncategorized

कौशांबी बस स्टैंड पर प्राइवेट वाहनों के गुर्गों की गुंडागर्दी चरम पर

कौशांबी बस स्टैंड पर प्राइवेट वाहनों के गुर्गों की गुंडागर्दी चरम पर


*कौशांबी बस स्टैंड पर प्राइवेट वाहनों के गुर्गों की गुंडागर्दी चरम पर।*
======================
*जिला ब्यूरो मोहित यादव लव*
====================

*सरकार को लाखों के राजस्व का चूना।*

*योगी जी साख को बट्टा लगाती रोडवेज के रंग में रंगी बसें बेखौफ कर रही डग्गेमारी।*

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी और परिवहन मंत्री की तमाम कोशिशों के बाबजूद भी उत्तर प्रदेश में रोडवेज रंग में रंगी बसे बेखौफ कौशाम्बी से तमाम रोडो पर डग्गेमारी कर रही हैं।इसका समाचार कई बार विभिन्न समाचार पत्रों और कुछ टीवी चैनलों पर भी प्रकाशित किए जा चुके हैं।लेकिन कुछ दिन तो सरकार के दबाब में इन वाहनों पर रोक लगती है।जैसे ही मामला ठंडा पड़ता है,फिर ये वाहन जनता को गुमराह करते हुए सवारियां ढोने लगते हैं। *प्रायः कौशाम्बी बस स्टैंड के इर्द गिर्द ये प्राइवेट वाहन अपने तमाम गुर्गों की गुंडागर्दी के बल पर बसों को अड़ा तिरछा खड़ा करके जबर्दस्ती पकड़ पकड़ कर सवारियों को इनमें बिठाने की कोशिश करते है, साथ ही महिलाओं से बड्सलूखी भी करते हैं।यदि कोई सवारी इसका विरोध करता है, तो ये गुंडे उनके साथ मारपीट तक करते हैं।* इन डग्गेमार वाहनों को चलवाने में सभी जनपद के आरटीओ विभाग के साथ रोडवेज बसों के जनपद पर बैठे अधिकारियों को मोटा सुविधा शुल्क हर महीने मिलता है। *क्या योगी जी का भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का यही सपना है?* कि उनके शासन में सारे अवैध धंधों को होता देख अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे रहेंगे।जनता चाहे लुटती है तो लुटती रहे।मेरा उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री से निवेदन है, कि बो अपने स्तर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर नकेल कसें।नहीं तो बो दिन दूर नहीं जब पूर्व की भांति जनता आपको भी सबक सिखाने में देर नही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button