खड़े ट्रैक्टर में कार ने मारी टक्कर, टक्कर लगने से कार में लगी आग
नवाबगंज फर्रुखाबाद:- खड़े ट्रैक्टर की टक्कर से कार में अचानक आग लग गयी| आग धूं-धूं कर जलनें लगी । जिसे देख मौके पर भीड़ लग गयी। उसमे बैठे सबार सकुशल बाहर आ गये । ग्रामीणों की मदद से पुलिस नें आग पर काबू पाया ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के खिनमिनी व महमदपुर के मध्य नवाबगंज की तरफ जा रही एटा नम्बर की कार की खड़े ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। जिसके बाद कार में भीषण आग लग गयी आग इतनी भीषण थी कि रास्ता बंद हो गया ।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार में दो लोग सबार थे जो सकुशल निकल गये । कार एटा नम्बर की बतायी जा रही है| कार के मालिक का पता नही चल सका| कार में आग लगनें की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और कार की आग पर काबू पाया।

Post Comment