गंगा जमुनी तहजीब के साथ कस्बे में निकाला गया माता में मोहर्रम जुलूस या हुसैन की गूंजी सदाएं

नवाबगंज फर्रुखाबाद 24webnews:- थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज पौराणिक परंपरा गंगा जमुनी तहजीब के साथ निकाला गया मोहर्रम के जुलूस जिसमें या हुसैन की सदाएं गूंजती रहे वही धर्मगुरुओं ने हसन हुसैन के याद में तकरीर ने पेश की जिसमें पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल देखो मेरे नबी की शान बूढ़े बच्चे हैं कुर्बान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाएं गूंजती रहे और नया गनीपुर बंजारा बस्ती मस्जिद से होकर चौराहे होते हुए तिराहे तक ले जाकर कर्बला में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष द्वारा कड़ी चौकी के साथ भारी पुलिस बल जुलूस मोहर्रम मैं साथ रहे वही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बने कस्बे के संभ्रांत व्यक्ति कल्लू मंसूरी आदेश राठौर सुदेश राठौर बबलू बस सैयद जमालुद्दीन अरशद अली शमशाद अली कमल भारद्वाज विनीत भारद्वाज तथा क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्ति जुलूस के आगे आगे चलकर गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दे रहे थे।
Pankaj